पहलगांव में आतंकी घटना से शहर शहर-गांव गांव फैला आक्रोश...
सिंगोली । 22 अप्रैल की शाम को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर,उनकी पहचान देख कर चुन चुन कर गोलियों से भून कर मौत के घांट उतारने की कायराना आतंकी घटना से पूरा देश आक्रोशित है । पूरे देश मे उक्त घटित आतंकी घटना को लेकर शहर शहर,गांव गांव में विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन के कार्यक्रम हो रहे है । आज सिंगोली में भी उक्त आतंकी घटना जिसमे हमारे साथी,हमारे ही भाईयो को मौत के घाट उतारने को लेकर सर्वत्र आक्रोश नजर आया ।
नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश (भाया) बगड़ा के नेतृत्व में नगर भाजपा द्वारा शाम 8.30 बजे तिलिस्वा चौराहे पर केंडल जला श्रद्धांजलि अर्पित की व पाकिस्तान व आतंकवादीयो का पुतला दहन कर जम कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश (भाया) बगड़ा, उपा ध्यक्ष मोती लाल धकड़ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत पालीवाल पार्षद सुनील सोनी,पार्षद राजेश भंडारी,पार्षद कमल शर्मा,पार्षद जीवन बारूंदना,भाजपा नेता दिनेश जोशी ,राजकुमार मेहता,राकेश जोशी,विशाल पिछोलिया,कीर्तिक लक्सकार,चंद्रप्रकाश सोनी भाया,गौरव राजपूत,चिराग अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्तिथ रहे ।
रिपोर्ट : दिनेश जोशी